Friday, September 18, 2009

हमें चाहिए नोटों पर छपे गाँधी


गांधीजी का जंतर इन नेताओ के लिए किसी शैतान तांत्रिक का ताबीज साबित हो रहा है जो मुसीबत की तरह आन पड़ा है ....बेचारे नेता कहाँ जाए ......किससे कहे, क्या कहे ?
गाँधी का जिन्न अब कहाँ से टपक पड़ा ........जब बापू का सत्य , अहिंसा का कोई मतलब नहीं तो फिर सादगी क्यूँ ?
सोनिया और राहुल बाबा आप गाँधी उपनाम छोड़ डालिए...बापू तो केमिकल लोचा की तरह गाहे बगाहे आ जाते है ......न आप के नाम में गाँधी होगा न आम लोगो को गाँधी की याद आएगी.....
हमसे लोग कभी पूछते है क्या .....कभी शिकायत करते है क्या ......राहुल बाबा बोलो कितने लोगो ने आजतक पूछा .....या मुझसे पूछा कि एमपी , मंत्री साहिब आप हम गरीबों के नेता है तो फिर क्यूँ इतनी बड़ी गाड़ियों पर चलते है.....क्यूँ लुटियन बंगला में रहते है .....ये हथियारबंद सुरक्षा ....आखिर समाज सेवा में खतरा कहे का ?
विदर्भा में हजारो किसानों ने आत्महत्या कि किसी ने पूछा क्या ? लोग भूख से मरते है किसी ने हमें दोष दिया क्या ?
राशन में अन्नाज नहीं मिलता.....स्कूल में शिक्षा नहीं मिलता ......अस्पताल में डॉक्टर और दवा नहीं मिलता .....क्या क्या बताऊँ ....पेज के पेज भर जायेंगे....
हर साल हलफनामे में जो संपत्ति का ब्योरा देते है तो कितने लोग पूछते है कि ये सही है या गलत?
कोई आह तक नहीं करता.....उन्हें आदत पड़ गयी है......वे उम्मीद नहीं करते.....तो क्यूँ फिर ये सादगी का तामझाम कर उनमे एक बार फिर उम्मीदे जगाई जाए ......गाँधी नेहरु के साथ जो ज़माना चला गया उसे फिर क्यूँ बुलाया जाए?
अपने नेता को इतना गरीब देख ये गरीब दुखियारी जनता और दुखी हो जायेगी कि अरे अब तो नेता का ये हाल तो देश का क्या होगा?
तो माता और युवराज जनता की खातिर....उनके फील गुड की खातिर .....इंडिया शाइनिंग की खातिर .....और नहीं तो कम से उन छपे नोटों कि खातिर जिसमे बापू दीखते है ....हमें भैसों और बकरियों से दूर कीजिये .....हमें गाँधी की बकरी नहीं बनाइये ......हम सफेदपोश है हमें वो रहने दीजिए

7 comments:

  1. बहुत खूब ।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  2. चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है. सार्थक लेखन हेतु शुभकामनाएं. लिखते रहिये.
    ---

    Till 25-09-09 लेखक / लेखिका के रूप में ज्वाइन [उल्टा तीर]

    ReplyDelete
  3. नवरात्र की मंगल कामनाएँ.

    आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

    एक निवेदन:

    कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें ताकि टिप्पणी देने में सहूलियत हो. मात्र एक निवेदन है बाकि आपकी इच्छा.

    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:

    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?> इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये!!.

    ReplyDelete
  4. हुज़ूर आपका भी एहतिराम करता चलूं.........
    इधर से गुज़रा था, सोचा, सलाम करता चलूं....

    ReplyDelete
  5. अच्‍छी कोशिश है आपकी .. ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है आपका .. भविष्‍य के लिए ढेर शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  6. चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.

    ReplyDelete